बिजलीकर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

S2690024

पटना : बिहार के लगभग 9 हजार बिजलीकर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ये अपनी सेवा नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इसके कारण राज्य में ब्लैक आउट की आशंका है। 1800 कांट्रैक्ट कर्मियों और एजेंसी के 7500 मानव बल ने बुधवार की सुबह से काम नहीं करने का फैसला किया है।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने हड़ताली कर्मियों पर एस्मा लगा दिया है। इसके लागू होने से विभाग हड़ताली कर्मचारियों को गिरफ्तार करने, सजा दिलाने व कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।
विद्युतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को कांट्रैक्ट विद्युतकर्मियों ने पंचायत भवन सभागार में प्रेस वार्ता कर बिजली ठप करने का ऐलान किया। बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजीव शर्मा, बिहार पावर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री महेश प्रसाद सिन्हा व मानव बल के संयोजक संजय पांडे ने दावा कि काम से अलग होते ही बिजली स्वतः ठप हो जाएगी। इधर, पेसू जीएम दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हड़ताल से राजधानी में कोई असर नहीं पड़ेगा। वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *