पुर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सारण लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लडेंगे। एक न्यूज चैनल से बात-चीत के क्रम में उन्होने कहा कि यह सीट मेरे परिवार की सीट है उस पर कोई बाहरी व्यक्ति कैसे चुनाव लड़ सकता है। बताते चलें कि इस सीट से तेजप्रताप यादव के ससुर और राजद नेता चन्द्रिका राय उम्मीदवार बनाये गये हैं।
उन्होंने कहा कि सारण लोकसभा क्षेत्र से मेरी माँ राबड़ी देवी को चुनाव लड़ना चाहिए था। अपने हीं दल के नेताओं पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि मेरे जनता दरबार से कुछ दल के नेता घबरा गयें और मेरे खिलाफ साजिश रचे।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार का मुख्य मंत्री बनेगा। उसके अगल-बगल वाले लोग हमारे परिवार के खिलाफ षडयंत्र रचते हैं।
- सारण सीट पर लड़ने से भाजपा को मदद मिलने की बात को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वहाँ से वे निर्दलीय लड़कर जीतेंगे।