बिग ब्रेकिंग- समस्तीपुर – ट्रेन के चपेट में आने से बाइक हुआ चकनाचूर, देखिये क्या हाल हुआ यात्री का।

दलसिंहसराय (कुणाल गुप्ता)
बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित 32 नंबर रेलवे जो शहर का सबसे व्यस्त रेलवे गुमटी के नाम से भी जाना जाता है। दर्जनों मेल, एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी,मालगाड़ी इस होकर गुजरती है जिस कारण हर आधे घण्टे पर गुमटी बन्द होती रहती है। गुमटी बन्द होते ही छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइने लग जाती है।

शुक्रवार को दोपहर एक बजे गुमटी बन्द हुई इस दौरान एक यात्री अपनी बाइक संख्या BR 33p 9639 हीरो कम्पनी का लेकर गुमटी से निकलना चाहा। तभी तेज रफ्तार से समस्तीपुर की तरफ से मालगाड़ी आरही थी गुमटी के दूसरे तरफ खड़े लोगों ने हल्ला कर बाइक सवार को बाइक छोड़ कर गुमटी से दूर ले गया। जैसे ही बाइक सवार गुमटी से दूर गया तेज रफ्तार से आती हुई मालगाड़ी के चपेट में उसका बाइक 10 मीटर तक घिसटाता हुआ दूर जा गिरा। बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गया और बाइक सवार बाल-बाल बच गया।
बाइक सवार की पहचान रसीदपुर गांव के शालिग्राम चौधरी के रूप में हुई ।
मौजूद लोगों का कहना था कि अगर बाइक सवार बाइक छोड़ कर नही भागते तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मालगाड़ी के जाने के बाद बाइक को रेलवे लाइन से हटाया गया। वही रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *