पटना से पारसनाथ
छुट्टी के दिनों की और हर शाम की रौनक मौर्य लोक की फास्टफूड दुकानों में नहीं लगेगी अब महफिल, आज महज एक सप्ताह की नोटिस पर निगम ने कैम्पस की लगभग सभी दुकानों को अभी तक तोड़ चुकी है।
स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक कई लोगों का आवंटन 2022 तक होने के बावजूद भी तोड़ा जा रहा है। कई दुकानदार नोटिस के बाद न्यायालय की शरण में भी गये है फिर भी कार्रवाई की जा रही है।