नालन्दा, 14 अप्रैल 2019
बिहार में अपराधी का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है और प्रशासन उसके आगे मजबूर है कि जहां जो मर्जी घटना को अंजाम देते रहते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है। प्रशासन के इसी मुक़दर्शिता की भेंट चढ़ गया एक वरिष्ठ पत्रकार का सोलह वर्षीय पुत्र। मामला है नालंदा जिले का जहां हिंदुस्तान दैनिक अखबार के जिला ब्यूरो आशुतोष आर्य का इकलौता सोलह वर्षीय पुत्र अश्वविनी कुमार उर्फ चुन्नू की अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। अपराधियों ने हरनौत थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक चुन्नू पटना में रहता था जहां से रामनवमी की छुट्टी में गांव आया था। गांव में ही अपराधियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने चुन्नू की दोनो आंखे भी फोड़ डाली थी। चुन्नू का शव गांव में ही तालाब के पास से रविवार की देर शाम बरामद की गई है। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों का बुरा हाल है वहीं जिले समेत पूरे राज्य के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस गांव पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है। हत्या के मामले में पुलिस सीधे सीधे कुछ भी कहने से बचती दिखाई दे रही है।
साभार : बिहार ब्रेकिंग