पटना में मतदान के दौरान हंगामें की खबर आ रही है | बताते चले कि वेटनरी कॉलेज बूथ पर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव मतदान देने पहुंचे | वहां उनकी गाडी एक व्यक्ति के पैर पर चढ़ गयी और हंगामा शुरू हो गया |
हंगामा करने के क्रम में तेजप्रताप के सिक्यूरिटी वालों ने एक पत्रकार की जमकर पीटाई कर डी | हंगामा के दौरान उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए |
लोकतंत्र को शर्मशार करने वाली यह तस्वीर पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ की है | वहां समाचार संकलन कर रहे फोटो जौर्नालिस्ट रंजन राही की पिटाई कर दी गयी |