बिकिनी राउंड हटाए जाने के फैसले से ऐश्वर्या राय बहुत खुश हैं

aish1

मुंबई :  बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता से बिकिनी राउंड हटाए जाने के फैसले की सराहना की है | ऐश्वर्या का कहना है कि 1994 में जब उन्होंने विश्व सुंदरी का खिताब जीता था तो उनका शरीर बिकिनी पहनने के लिहाज से कतई भी फिट नहीं था | मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने दिसंबर 2014 को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से बिकिनी राउंड हटाए जाने की घोषणा की थी | उनका कहना था कि इस राउंड से न तो महिलाओं और न ही हममें से किसी को ही कोई फायदा है |ऐश्वर्या  इस फैसले से बहुत खुश हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *