बाल दिवस के अवसर गुलमोहर एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

bal-diwas

पटना :- बाल दिवस के अवसर पर गुलमोहर एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम का उद्द्घाटन यू० सी० श्रीवास्तव , पूर्व  ए० जी ०  एम० नाबार्ड , डॉ०  वि०  के० सिन्हा  पूर्व विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञानं, साईंस कॉलेज पटना ने संयुक्त रूप से किया |   इस अवसर पर मुख्य अतिथि यू० सी० श्रीवास्तव , पूर्व  ए० जी०  एम० नाबार्ड ने कहा की नेहरु जी को जितना बच्चों से प्यार था उतना ही वे लाल गुलाब से | सामाजिक कार्यकर्त्ता पवन राठौर ने कहा की बच्चों की किताबी नॉलेज के साथ -साथ  नैतिक ज्ञान पर बल दिया है | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगन एवं छात्र -छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था |

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनीस चक्रवर्ती, कार्यकारी प्राचार्य पूनम सिन्हा , कीर्ति , चंदा राधा , नीतू , प्रकाश आदि शिक्षक एवं छात्रा में वैष्णवी, कुमकुम, अंशु , रिधिमा , प्रिंस , मुस्कान , संगम , सोनी , राहुल आदित्य , प्रेम , लक्ष्मी , ख़ुशी , करण , आशीष , स्वीटी , कृष्णा , एवं राजेश  ने उत्साह से  सम्मिलित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *