बोकारो के बालिडीह मे आज टोल प्लाजा का उदघाटन के मौके पर विस्थापितो ने जमकर किया हंगामा। विस्थापित नियोजन कि माॅग कर रहे थे। इस दौरान खुब अफरा तफरी देखने को मिली। मौके पर मौजूद सूरक्षा गार्ड और पुलिस के जवाने ने हंगामा कर रहे लोगो को मैके से हटाया तब जाकर उदघाटन हो सका।
बोकारो के बालिडीह के पास एनएच 23 के नये बन रहे फोर लेन पर आज से टोल टैक्स चालू हो गया। आज इसका उदघाटन गिरिडीह के सांसद रविन्द्र पांण्डेय ,बेरमो विधायक बाटुल महतो और बोकारो के विधायक विरीन्ची नारायण ने किया। सरकार ने इस टोल टेक्स को तिन महिने के लिए दिया है। बताया जा रहा है कि गिरिडीह के सांसद रविन्द्र पाण्डेय कि कम्पनी आर0के0 ट्रासपोर्ट प्राईवेट लिमीटेड कम्पनी को ही आॅन लाईन निविदा के जरिये इस टोल प्लाजा को तिन महिने के लिए टोल टैक्स वसूलने के लिए दिया गया है। जहाॅ आज से बोकारो के एनएच 23 पर चलनेवाले वाहनो को टोल टैक्स देना पडेगा।
एनएच के प्रोजेक्ट अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि हंगामा कर रहे विस्थापितो को प्रशासन देखेगा। नियोजन का कोई प्रावधान यहाॅ नही है।
Advert.