बालिका गृह काण्ड: मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने दिया बयान, कहा- मैं निर्दोष हूँ लड़ना चाहता था कांग्रेस के टिकट पर चुनाव, राजनीति षड्यंत्र के तहत मुझे फसाया गया है ।

मुजफ्फरपुर। बालिका गृह यौनशोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की आज कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के बाद ब्रजेश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं मैं कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ना चाहता था और राजनीति के तहत मुझे फंसाया गया है। उसने यह कबूल किया कि मंत्री मंजू वर्मा के साथ मेरे सम्बंध रहे हैं। लेकिन सिर्फ व्यावहारिक।

वह मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहा था। इसकी तैयारी भी करीब करीब कर ली थी। ब्रजेश के इस बयान से राजनीति पारा और गरम हो गया है। साथ ही उसने यह भी कहा कि बच्चियों के मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई हैं। मेरा फरार मधु के साथ कोई रिश्ता नहीं है। बालिका गृह की एक भी लड़कियों ने मेरा नाम नहीं लिया है। आप खुद भी चेक कर सकते हैं। ब्रजेश ने इस मामले में एक न्यायाधीश के नाम को भी सामने ला दिया है। पेशी के दौरान कोर्ट लाए गए ब्रजेश ने कहा कि उसके नाम के एक न्यायाधीश बालिका गृह आते थे। लड़कियां उन्हें ही हंटर वाले अंकल कह रहीं। मुख्य आरोपी के इन दो बयानों से मामला और गरमा गया है।

ब्रजेश ने यह कहा कि मैं बेकसूर हूं और मुझे फंसाया गया है। उसने कहा कि मंत्री मंजू वर्मा से कामकाज के सिलसिले में बात होती थी और उनके पति से गहरा संबंध होने से इन्कार किया है। उनके साथ व्यवहारिक संबंध रहे हैं। मधु मेरे यहां एक संस्था में काम करती थी। ब्रजेश ने कहा कि यह सब राजनीति के तहत हो रहा है। बालिका गृह की एक भी लड़की ने मेरा नाम नहीं लिया है।इस बीच कोर्ट हाजत से पेशी के लिए ले जाए जा रहे ब्रजेश के मुंह पर महिलाओं ने कालिख पोत दी। इससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। एक महिला को हिरासत में लिया गया है। जब उसे कोर्ट में ले जाया जा रहा था, तो लोग हाजत के बाहर हाय हाय का नारा लगा रहे थे। बालिका गृह यौनशोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपियों को बुधवार को पेशी के लिए मुजफ्फरपुर कोर्ट लाया गया जहां पॉक्सो कोर्ट में सभी की पेशी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *