बार्डर मैनेजमेंट टीम करेगी क्षति व निर्माण का आक्कलनः नंदकिशोर

  • भारत-नेपाल सीमा पर बिहार में पथ निर्माण की स्थिति से केन्द्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया

  • राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति को देखने इसी माह आयेंगे एनएचएआई के चेयरमैन केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का अगले माह होगा बिहार दौराnky-with-sri-nitin-gadkari-ji

पटना, 04 सितम्बर। बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के हिस्से में पथ निर्माण की योजना की नवीनतम स्थिति का अवलोकन और आक्कलन के लिए भारत सरकार की बार्डर मैनेजमेंट विभाग की टीम बिहार आयेगी। इसी प्रकार भारतीय राजमार्ग परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष बिहार आकर नेषनल हाइवे की स्थिति से अवगत होंगे।

श्री यादव ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें राज्य की सड़कों की स्थिति तथा बाढ़ से पथों को हुई क्षति के बारे में विस्तार से बताया। भारत-नेपाल से लगे बिहार के क्षेत्र में 550 किमी से अधिक लम्बी सड़क का निर्माण केन्द्र सरकार से स्वीकृत है। भूमि अधिग्रहण का काम राज्य सरकार के जिम्मे है। सीमांचल और उत्तर बिहार के किषनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पष्चिमी चंपारण जिले से यह सड़क गुजरेगी। लेकिन इस बार इस क्षेत्र में आधी बाढ़ से पानी के बहाव ने कई रास्ते बना लिये और पथों को भारी क्षति पहुंची। श्री यादव ने पूरी योजना को फिर से देखने की आवष्यकता जतायी। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने श्री यादव की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों के प्रति पूरी सहानुभूति जताते हुए बार्डर मैनेजमेंट विभाग की टीम को शीघ्र ही बिहार भेजने का आष्वासन दिया। टीम बाढ़ से पथों को हुई क्षति का भी आक्कलन करेगी।

श्री यादव ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथों की स्थिति से अवगत कराया। इस सिलसिले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन इसी माह बिहार आकर सड़कों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। श्री गडकरी ने श्री यादव को बताया कि वे स्वयं अगले माह बिहार आकर राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण के कामों को देखेंगे और मुख्यमंत्री नीतीष कुमार के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
श्री गडकरी जी के साथ मिटिंग में दीघा-सोनपुर पुल के समानान्तर एक और 2-लेन पुल के निर्माण का निर्णय लिया गया। बैठक में पटना रिंगरोड, गांधी सेतु के समानान्तर नया 4-लेन पुल, कोसी नदी में छभ्-106 पर एक पुल की स्वीकृति दी गयी।

श्री यादव ने बतलाया कि भारत सरकार द्वारा राज्य में पथों एवं पुलों के निर्माण कार्य में हर प्रकार के सहयोग देने का आष्वासन दिया गया। केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने पथ एवं पुल निर्माण के कार्य में राषि की कमी नहीं होने देने का भी आष्वासन दिया।

Advertisement

small-franchise-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *