पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आज से शुरू हुई इंटर परीक्षा के पहले ही दिन प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आ रही है। बायोलॉजी की परीक्षा शुरू होने के पहले सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप्प पर प्रश्न पत्र लीक होने का दावा किया जा रहा है। डीएम व एसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
बिहार बोर्ड ने भी घटना की सूचना मिलने के बाद पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के क्रम में सूचना मिली है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधा घंटा बाद एक केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की बात कही गई। वहां कुछ छात्र व अभिभभावकों को मोबाइल पर प्रश्न देखते पाए गए। बोर्ड पूरे मामले की जांच कर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बोर्ड के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने कहा कि गोपालगंज में एक ही केंद्र से प्रश्न लीक होने की बात कही गई है।