आज पटना सिटी स्थित कंगन घाट में रूद्र चण्डी सेना के द्वारा अध्यक्ष विराट जायसवाल और उपाध्यक्ष ज्योति कपूर के नेर्तत्व में बाबू वीर कुंवर सिंह की पुण्यतिथि और युवा क्रांति अग्रसर कार्यक्रम मनाया गया । इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन दीप प्रज्वलन विनय बिहारी एवम बल्लभ बादशाह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। युवा समाज सेवी नवनीत सिंह ने कहा की बाबू वीरकुंवर सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों में से एक हैं। 80 वर्ष की उम्र में अंग्रजों के खिलाफ तलवार उठाकर उन्हें देश से भगाने के लिए कुंवर सिंह को आज भी याद किया जाता है।
मुख्य अतिथि में बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता , गौरव सिंह , अनुराग राज्य आर्य , मनीष चन्द्रवंशी इत्यादि सभी समाजसेवियों ने ये कहा की हम राष्ट्र में अपने क्रांतिकारियों और उनके शौर्य गाथा को हमेशा जीवित रखेंगे । इस मौके पर नवनीत सिंह ,राजश्री, विवेक पटेल , निशांत कश्यप, आदर्श चंद्रा, मिक्की , विशाल गुप्ता, राजेश केसरी, पवन जायसवाल, ऐनी सिन्हा , अमन राज, सुमित भारतीय, आदि कई लोग शामिल हुए।