बक्सर/डुमरांव : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बक्सर लोकसभा के उम्मीदवार अनिल कुमार ने आज डुमरांव विधानसभा विभीन्न क्षेत्रों में मोटर साईकिल सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और बक्सर के विकास के लिए चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन पर बटन दबा कर वोट डालने की अपील की। इस दौरान अनिल कुमार ने बिना नाम लिए एक बार फिर से स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे और राजद प्रत्याशी जगदानंद सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन सामंतियों के रहते बक्सर का विकास संभव नहीं है, क्योंकि इन लोगों ने ही सत्ता में रहकर बक्सर के विकास को अवरूद्ध करने का काम किया है।
मोटर साईकिल पर जनसंपर्क को निकले जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने मांगा समर्थन
उन्होंने कहा कि सामंतियो की वजह से आज बक्सर के खेत सूख रहे हैं। खेतों में पानी नहीं है। किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। बेटियों के लिए आज तक कोई विश्वविद्यालय नहीं बन सका है। सड़क भी बेहद जर्जर है। स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। ऐसे में इन्होंने कौन सा काम किया, जो ऐसे लोगों को वोट मिलना चाहिए। यह डुमराव की जनता को सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कभी 15 लाख कभी 3 डिसमिल जमीन देने का लगातार झूठे वादे, झूठे दिलासे, झूठे विकास के खोखले दावे तो बढ़-चढ़कर किये जा रहें है,लेकिन जब जनता इन वादे, दावे की गहराई में जाकर जनप्रतिनिधियों से सवाल करती है तो इनके पसीने छूटने लगते हैं।
अनिल कुमार ने कहा कि खुद को चौकीदार कहने वाले ये नेता 10-15 चौकीदार लेकर क्यों चलते है, उनको इसकी क्या जरूरत है। ताकि जनता इन नेताओं से अपना हक, अधिकार मांगने उन तक न पहुँच पाए। उन्होंने कहा कि हमारे गरीब, शोषित, दलित, वंचित लोगों के कच्चे मकान कब पक्के होंगे। राशन, किरासन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल का क्या हुआ यह बताये। कोई बक्सर को लूटकर भागलपुर ले गया तो कोई रामगढ़। वहीं नीतीश कुमार ने तो बक्सर की जनता को अपराधियों और पुलिसिया दमन की ओर धकेल दिया है। इन्होंने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर खिचड़ी की बात कर रहे है क्योंकि हम गरीब, शोषित, दलित, वंचित के बच्चे पढ़ लिख जाएंगे तो अपना अधिकार मांगेंगे। ये सामंती विचारधारा, राजनीति के ठेकेदार, जुमलेबाज कभी हमारे अपने नही हो सकते। इन नेताओं के पास झूठे वादे के सिवाय अपना कुछ विजन ही नही है। पांच सालों तक बक्सर में नजर नही आने वाले ये नेता आज बक्सर लोकसभा में नजर आ रहें है और बक्सर की जनता को लुभाने के लिए चुनावी ढ़ाढ़स बांध रहे हैं।
अनिल कुमार ने कहा कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र विकास के किस पैमाने पर खड़ा उतरा है यह मुझे बताने की नही बल्कि आपलोगों को समझने की जरुरत है। अश्विनी चौबे का वादा सबसे बड़ा झूठ साबित हुआ। गांवों में स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है, किसानों की स्थिति दयनीय है, बक्सर लोकसभा क्षेत्र में बदलाव लाना है तो इन पुराने घीसे पीटे चेहरों को हर हाल में बदलना होगा। इन भ्रष्टाचारियों से निपटने के लिए बक्सर लोकसभा में आप सभी ने जो क्रांति की बात सोची है, आपलोगों के निर्देश पर जनप्रतिनिधि बनकर इस क्रांति, विकास की योजनाओं के साथ साथ बक्सर लोकसभा में कॉलेज, उधोग, एम्स को अवश्य बक्सर में स्थापित करने को प्रयासरत है।