छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 26 से बढ़कर अब 46 हो गई है। ये आंकड़े प्रदेश के इंद्रावती , उदंती-सीतानदी और अचानकमार टाइगर रिजर्व में गणना के बाद जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के तीन टाइगर रिजर्व में से उदंती -सीतानदी और अचानकमार टाइगर रिजर्व में ही बाघों की गितनी हो रही थी, लेकिन इस बार दोनों टाइगर रिजर्व के साथ ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व में भी कैमरा ट्रैपिंग की गई। इसके अलावा बाघों के पांव और मल के निशान के आधार पर भी बाघों की गणना की गई।
एनटीसीए ने देशभर के बाघों की संख्या जारी कर दी है। इसमें देशभर में बाघों की संख्या के साथ प्रदेश में भी बाघों की आबादी में बढ़ोतरी हुई है। एनटीसीए द्वारा हर चार बाद बाघों की आबादी की गणना की जाती है। छत्तीसगढ़ के जंगल में कैमरा ट्रैपिंग के जरिए बाघों के चित्र लिए गए। इसके बाद आंकड़े जारी किए गए हैं। एनटीसीए के जारी आंकड़े में देशभर में 2226 बाघ हैं। यह आंकड़ा पिछली बार 1706 था, जो बढ़कर अब 2226 हो गया है। पिछले चार साल में बाघों की संख्या में 30 फीसदी इजाफा हुआ है।
बाघों की संख्या में 30 फीसदी इजाफा
