गौरव कुमार, रजौन, बांका।
रजौन प्रखंड के धोबीडीह आज उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
जमीनी विवाद को लेकर जिन्हें ईलाज हेतु रजौन स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां 3 की स्थिति बिगड़ते देख उसे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भेज दिया गया जबकि इधर प्रथम पक्ष की ओर से सुबोध मालाकार ने थाना को दिये गए आवेदन में कहा है कि पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था, व फूल तोड़ने के दौरान दिनेश मालाकार ने गाली गलौज करने लगा, गाली गलौज देने से मना किया तो हमारे साथ मारपीट करने लगा। जिसका विरोध करने पर दिनेश मालाकार, मिथिलेश मालाकार, अखिलेश मालाकार, राकेश मालाकार, मीना देवी, पूनम देवी, रंजना देवी, सविता देवी ने साथ मिलकर मारपीट कर उसके सुबोध मालाकार, सीमा कुमारी, अन्नू कुमारी, रोशन कुमार को खंती,फरसा और लाठी मारकर घायल कर दिया।
वहीं सुबोध मालाकार ने दिये आवेदन में कहा है कि मारपीट के क्रम में कान का बाली व गले के सोने का चैन छीन लिया और घर में घुसकर बस्का तोड़कर 23 हजार रुपया दिनेश मालाकार और मिथिलेश मालाकार ने ले लिया और साथ ही बोला की थाना में केस करोगे तो जान से मार देंगे।रजौन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।