बांका: भारी मात्रा में 800 पाउच देशी दारू को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार ।

रिपोर्ट: पंकज कुमार ठाकुर के साथ पीयूष

बांका: शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करों को कितना डर सता रहा है । यह किसी से छुपा नहीं और शराब तस्कर अपने काम को सर अंजाम बिना डरे धड़ल्ले से दे रहा है और जिले में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी 1 दिन पूर्व ही गश्ती के दौरान रजौन पुलिस ने जहां भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब शराब बरामद किया था। और बिहार पत्रिका ने प्रमुखता से लेते हुए इन तस्करों के लिए स्वर्ग सा जगह बना भागलपुर और देवघर मार्ग के जरिए होता है। शराब तस्करी को प्रमुखता से छापा था और इसी को ध्यान में रखते हुए आज जब भागलपुर और देवघर मार्ग पर। रजौन पुलिस ने दबिश देकर इस रोड पर गस्ती करना शुरू किया तो। रजौन अस्पताल के पास एक कार जो कि वेस्ट बंगाल की है। जिसका नंबर डब्ल्यूबी 02 6150 है। इस गाड़ी को जब गस्ती दल की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने से रुकवा ना चाहा तो ड्राइवर ने सुरक्षा चक्र को तोड़ना चाह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। और गाड़ी की जांच पड़ताल करने लगे। जांच पड़ताल के दौरान गाड़ी की डिक्की में चार बोरी 200ml के देसी शराब थे। कुल 800 पीस बस क्या था। पुलिस को मामला खुद ब खुद समझ आ गया। और गाड़ी को पुलिस थाने ले आई। वहीं ड्राइवर अमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया ।तो उसने अपना घर खगड़िया मानसी बताया। और यह खेप वही के लिए जा रही थी। अब हैरत की बात यहां पर यह है कि आखिर इन शराब माफियाओं को कहीं ना कहीं से कोई भी बरदाश्त तो जरूर है। नहीं तो आखिर इतना धरपकड़ के बाद भी यह माफिया इस काम को प्रतियोगिता की तरह अंजाम दे रहा है। हालांकि पुलिस यदा कदा इन गुड़गांव को पकड़कर जरूर अपना पीठ थपथपा ए लेकिन अभी भी पुलिस पकड़ से कोसों दूर है शराब माफिया। वहीं सूत्रों का मानना है कि बिना पुलिस मिलीभगत से यह कार्य संभव नहीं है। हालांकि पुलिस कितने भी दावे कर ले इन माफियाओं तक पहुंचने में पुलिस को एड़ी चोटी की मशक्कत करनी पड़ रही है। और इन माफियाओं और पुलिस के बीच तू डाल डाल तो मैं पात पात वाला खेल चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *