नई दिल्ली. सिने अभिनेता और भाजपा के दशकों पुराने कद्दावर नेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। वे दो बार लोकसभा सदस्य रहे। माना जा रहा है कि कांग्रेस शत्रुघ्न को पटना साहिब से उम्मीदवार बना सकती है। शत्रुघ्न ने कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की।
‘भारी मन से भाजपा छोड़ रहा हूं’
इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि वे भारी मन और गहरी वेदना से सूचित कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी को अलविदा कह दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बड़ा संयोग है कि आज ही बीजेपी का स्थापना दिवस भी है। शत्रुघ्न ने ट्वीट किया- “बहुत भारी मन से मैंने अपनी पुरानी पार्टी (भाजपा) छोड़ने का फैसला किया है। मेरे भाजपा छोड़ने की वजहें सब जानते हैं। लोकशाही, तानाशाही में बदलती चली गई। अब मैं इन चीजों को छोड़कर आ चुका हूं। उन्हें माफ भी कर चुका हूं। उम्मीद है कि मेरी नई पार्टी लोगों, समाज और देश की सेवा करने का मौका देगी।” इस दौरान पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बेबाक राय रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा गलत पार्टी में थे. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।
पटना साहिब से हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
बिहारी बाबु के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा 1992 में भाजपा में शामिल हुए थे, वे दो बार क्रमशः पटना संसदीय क्षेत्र एवं पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य बने। सूत्रों के मुताबिक श्री सिन्हा को कांग्रेस अब पटना साहिब से उम्मीदवार बना सकती है।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा