बस में लगी आग, कई लोग झूलसे।

img-20170525-wa0157पारसनाथ।

आज हरनौत से पटना की ओर आने वाली बस में आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज शाम 5 30 बजे बिहारशरीफ मेन बाइपास थाना के महज कुछ ही दूरी पर चलती बस में आग लग गयी।

उपस्थित लोग इससे पहले कुछ समझ पाते तबतक 20 लोग आग में बुरी तरह झुलस गये।

खबरों के मुताबिक बिहार के नालंदा में गुरुवार को अचानक एक बस में आग लग गई, जिसमें 20 यात्री जिंदा जल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडि़यां विलंब से पहुंची। बाबा रथ नाम की यह बस पटना से शेखपुरा जा रही थी। घटना का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं।

बताया जा रहा है कि बस के हरनौत पहुचंते ही उसमें अचानक आग लग गई। कहा जा रहा है कि बस के इंजन पर रखे ज्वलनशील पदार्थ में  इंजन की गर्मी से आग लग गई। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ लोग आग का कारण शॉर्ट सर्किट भी बता रहे हैं। इस बाबत पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल इन्कार कर रही है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले बस के बोनट में आग लगी। उसके बाद अचानक यह आग पूरे बस में फैल गई। जब तक लोगों को संभलने का मौका मिलता, आग पूरी तरह बस में फैल गई थी

स्‍थानीय लोगों ने अपने स्‍तर से आगे पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

बस में सफर करने वाले को कहना है बस हरनौत से पटना के लिए खुली थी पर मैन बाईपास थाना के नजदीक पहुचते इसमें आग लग अफरा तफरी में लोग जान बचाने के लिए भगाने लगे। बस के छोटी गेट के बजह से लोग समय रहते नही निकल पाये।

तस्वीरें –

img-20170525-wa0159

img-20170525-wa0156

img-20170525-wa0160

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *