(पंकज कुमार श्रीवासत्व) भोजपुरी सिनेमा से हिन्दी,तमिल सिनेमा तक का सफर तय करने वाले शिवशंकर सिंह उर्फ “राजा जी सिंह” की कहानी खुद एक सिनेमा से कम नहीं। बखोरापुर (आरा) भोजपुर के एक स्मृद्ध परिवार से तालुकात रखने वाला इकलौता बेटा, जिसके अच्छी परवरिश में परिवार वाले ने कोई कसर न छोडी। हाई स्कूल करते ही घरवालों ने पूछा आगे क्या करना चाहते हो? बस अभिनय की इच्छा जाहिर कर दी। घर में कोहराम मच गया- नचनिया बनी,घर के नाक कटवाई। एहतियातन अभिनय का भूत भगाने के लिए जयपुर नेशनल यूनिर्वसिटी के एम.बी.ए.पाठ्यक्रम में दाखिला करा दी। प्रथम श्रेणी से रिजल्ट भी आया, पहले प्रयास में सरकारी नौकरी भी लग गई ,एन.टी.पी.सी.फरक्का में बतौर जुनियर आँपरेटर। सात माह ट्रेनिंग के बाद घर आकर अपनी अभिनय की इच्छा पापा के सामने रखी। इकलौते बेटे के जीद्द से बाप का दिल पसीज गया। राजा ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म राकेश मिश्रा के डायरेक्शन में “धांधली” की, निगेटिभ किरदार होने के वबजूद राजा ने अपने अभिनय के बल-बूते डयरेक्टर राकेश मिश्रा के नजर में आ गयें। डयरेक्टर मिश्रा ने अपनी अगली भोजपुरी फिल्म “प्रेम-युद्ध” में निगेटिभ किरदार में काम कराया। इस दरम्यान धांधली के कैमरामैंन अविनाश सिंह ने 60 से 70 हजार रूपया काम दिलाने के नाम पर ठग लिया। बहरहाल “धांधली” और “प्रेम-युद्ध” आज-तक रिलिज की बाट जोह रही है। राजा के लिए टर्निग प्वांईट तब आया,जब राजा ने छोटा पर्दा जी.पूरवईया पर भी लोगों को खुब हँसाया “बस एक चांद मेरा भी” सिरियल के माध्यम से। इस सिरियल में लोगों ने राजा के काम को खुब सराहा। इसी दरम्यान भोजपुरी सिनेमा “कन्यादान”,”प्रतिज्ञा” जैसे सफल सिनेमा देने वाले फिल्म डायरेक्टर सुशील कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म “प्रेम-लीला” में बतौर हास्य कलाकार जगह दी। इस फिल्म को करते ही राजा के अभिनय को एक नया रास्ता मिल गया।तमिल सिनेमा के प्रख्यात डारेक्टर हरि कृष्णा ने अपनी तमिल फिल्म “पुजई” के लिए बतौर हास्य कलाकार इन्हें साईन कराया। ये वही हरि कृष्णा हैं जिन्होनें हिन्दी के सुपर हीट सिनेमा “सिंघम” को तमिल में बनाया था। राजा के अनुसार पटना में ही इस फिल्म को करने का अनुभव बेहद रोचक रहा,संवाद को अंग्रेजी में बोलना फिर उन्हें तमिल में बदलना। भोजपुरी के सुपरहीट सिनेमा “निरहुआ रिक्सावाला” के डारेक्टर सुजीत पुरी ने अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म “तेरी मेरी आशिकी” में पहली बार साकरात्मक किरदार की भूमिका दी। इसके बाद राजा के लिए साकरात्मक किरदार की भूमिका वाले रास्ते भी खुलते चले गयें । इस कडी में एक और भोजपुरी सिनेमा “प्यार की पुकार” का नाम जुडा, इसके डारेक्टर हैं मिथलेश-अविनाश। डारेक्टर हीरा सरोज की “अरे बुरबक भाग” इनकी पहली हिन्दी सिनेमा होगी, जिसमें ये हास्य से परिपूर्ण साकरात्मक किरदार में होगे। आने वाली अन्य भोजपुरी सिनेमा की बात करे तो शैफ अली हैदर की “राक्षस” है। इधर बिहार के अपराध पर बिग मैजिक गंगा ने “पुलिस फाईल्स” नाम से एक नये सिरियल की शुरूआत की इसके कई एपिसोड के लिए निदेशक यतिन्द रावत (बबलू),संतोष मिश्रा,राज शंकर,राज गौरव के साथ काम किया।बहरहाल जिन्दगी के कई उतार-चढाव के बाद राजा का फिल्मी कैरियर अपने रफ्तार पर है।अपनी भूमिका के प्रति हमेंशा सजग रहने वाले राजा को अश्लील और आईटम सांग से परहेज है। भोजपुरी माटी-पानी में पले-बढे राजा की निर्माता-निर्देशकों से आग्रह है भोजपुरी के स्तर को बनाये रखें।
Related Posts
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बच्चों एवं अभिभावकों के बीच हेलमेट का वितरण
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बच्चों एवं अभिभावकों के बीच हेलमेट क पटना, राजधानी पटना के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुरथौल में बच्चों…
लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट ने मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप लगाया
पटना,सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट ने गरीबों-मजदूरों व जरूरमंद लोगों के लिए मुफ्त…
पटना की बेटी लाडो बानी पटेल ने किड्स फोटो कॉन्टेस्ट में बिहार का नाम किया रौशन।
पटना 02 मई 2020: राजधानी पटना की बेटी और किड मॉडल लाडो बानी पटेल ने इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स ऑनलाइन…