बच्चों बने विजेता, बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद में हुआ “We the Winners” सीरीज का पहला क्रिया कलाप

झरिया/धनबाद: पलानी स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए कई नवीन एवं त्वरा से भरपूर क्रियाकलाप आयोजित किये गए। मौका था “Yes! I can Do It ” एक्टिविटी का। ज्ञात हो कि बिरला ओपन माइंडस स्कूल में बच्चों के चहुमुखी विकास हेतु कई ऐसे क्रियाकलापों की रूपरेखा तैयार की गई है जिनसे गुजर कर बच्चे आप ही अपने क्षमताओं का एहसास कर पाते हैं और शिक्षकों के उपयुक्त मार्गदर्शन के द्वारा अपने व्यक्तित्व में उन मूल्यों का समावेश कर लेते हैं जिसकी जरूरत उन्हें एक सफल भारतीय बनने हेतु है।

आज का कार्यक्रम” We the Winners” सीरीज की पहली एक्टिविटी के रूप में आयोजित की गई । उक्त कार्यक्रम को विद्यालय की चैयरमैन श्रीमती तनुजा सिंह एवं सचिव श्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
बच्चों के लिए पिनबॉल थ्रो, ट्राइसायकल रेस, टेबल , शेयर योर विश आदि स्पोर्ट्स एवं को-करिकुलर एक्टिविटीज करवाई गई। सभी छात्र-छात्राओं ने इन सभी कार्यक्रमों में काफी उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

पलानी,बलियापुर स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल धनबाद के अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में एक नया एवं सशक्त विकल्प बन कर उभर रहा है। विद्यालय में वर्तमान सत्र में नर्सरी से कक्षा छः तक के बच्चों का नामांकन किया गया है जिसे क्रमिक तौर पर आगे बढाया जाएगा। विद्यालय की परिकल्पना नवयुग के शैक्षणिक विविधता एवं जरूरतों पर आधारित है। शांत एवं सुरम्य वातावरण में स्थित यह विद्यालय बच्चों के लिये वरदान साबित होगा।
विद्यालय के प्राचार्य के रूप में डॉ प्रशांत कुमार अपना योगदान दे रहे हैं और बड़ी ही तल्लीनता से बिरला टीम की ओर से चुने सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं का सम्पूर्ण मार्गदर्शन कर रहे है। बकौल प्राचार्य, डॉ प्रशांत कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में बिरला ओपन माइंड्स शिक्षण प्रशिक्षण की अग्रणी संस्थाओं में गिना जाएगा। फिलहाल प्रथम सत्र के नामांकन जारी हैं और विद्यालय को शीर्ष पर ले जाने हेतु सभी उपाय प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा है।
आज कार्यक्रम के अंत मे सभी विजेताओं की घोषणा हुई एवं उन्हें शिक्षकों द्वारा बनाये गए हंसमुख विजेता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने बनाई एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों के कठिन परिश्रम से इसे सफल बनाया जा सका। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के सचिव श्री अभिषेक कुमार ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके बीच फल वितरित किये।
कक्षा दो एवम तीन के छात्रों ने स्वयंसेवक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *