बगहा:- भव्यता और दिव्यता के साथ सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न, बारह जोड़ी वर-वधू का बहुत ही धूमधाम से हुआ सामूहिक विवाह

बगहा से दिवाकर कुमार

बगहा 04 जून 19 :- बगहा नगर परिषद अन्तर्गत सन फ्लॉवर चिल्ड्रेन एकेडमी पटखौली मलकौली बगहा दो के प्रांगण में मां नारायणी गंगा सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव के तत्वाधान में श्री मद्भागवत अनाथ सेवा संस्थान इकाई बगहा आयोजक द्वारा सोमवार को तीसरी बार दहेज मुक्त समाज निर्माण के लिए भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें बारह जोड़ी वर-वधू सामुहिक कन्या विवाह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। जहां सभी वर रथ पर सवार होकर एवं उनके बीचे बाराती नाचते गाते विवाह स्थल पर पहुँचे।

जिन बारह जोड़ी युवक युवतियों का सामूहिक विवाह हुआ वो है –

1. मुन्ना कुमार पिता अमर चौधरी ओझवलिया, बैरिया
चाँदनी कुमारी पिता छोटेलाल सहनी खटौरी,गुदगुदी

2.गोविंद कुमार राम पिता ललन राम मिश्रौली पिपरिया
रीना कुमारी पिता इन्द्रासन राम नरैनापुर, बगहा दो

3 अच्छेलाल राम पिता स्व.खेदारु राम कटकुईया पडरौना
अमृता कुमारी पिता कैलाश राम पटखौली बगहा दो

4.प्रदुमन कुमार पिता रूदल बैठा लछनौता गौनाहा
सीमा कुमारी पिता चिरुकुट बैठा,शेखा भुसकी मटियरिया

5.रामु कुमार पिता रामेश्वर राम विलासपुर हरिनगर
सविता कुमारी पिता तुलसी राम भलुअहिया मैनाटांड़।

6. चंदन कुमार पिता प्रमोद राम जुड़ा पकड़ी भैरोगंज।
निशा कुमारी पिता रामकिशुन राम रामनगर (पूरनपुर)

7.दीपक कुमार पिता रामचन्द्र राम कोटवा बगहा 1
चंदा कुमारी पिता स्व. रामचन्द्र राम रमपुरवा भैंसालोटन

8. प्रदीप भर पिता इन्द्रासन भर मुर्ग़हवा मधुबनी
सीमा कुमारी पिता राधाकिशुन शास्त्रीनगर बगहा 1

9. कृष्णा नंदन कुमार पिता महंथ बीन कैलाशनगर बगहा दो
संजू कुमारी पिता स्व. नगीना मुखिया पाडर खाप भैरोगंज

10.महेश कुमार पिता लालचन्द्र राम अमवालिया सिंघाड़ी बगहा दो
अर्चना कुमारी पिता नंदलाल राम मलहवा मेहुडा भैरोगंज।

11. अशोक मुसहर पिता विशुनी मुसहर जमुनिया विनही खैखा टोला
फूलमती कुमारी पिता लक्ष्मण मुसहर गुदगुदी रामनगर

12.लालमोहन मांझी पिता स्व.रामजी मुलहर लखनखोर छौछरिया रामनगर।
निर्मला कुमारी पिता हरि मांझी बलुआ गोइठही सोनबरसा

इस अवसर पर जहां वार्ड आयुक्त अजय मोहन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता ,नंदेश्वर पांडे समाजसेवी हरेंद्र सिंह , चंचल कुमार,पवन कुमार सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वही नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,सलाकार अरविंद कुमार सिंह,सचिव सह सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी के निदेशक निप्पू कुमार पाठक,पारसनाथ जायसवाल ,रघुवंश मणि पाठक, उमाशंकर गुप्ता,दीपक गुप्ता,मनोज ठाकुर श्रवण कुमार अनुराग मिश्र के अलावे बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों ने सहयोग कर इस विवाह उत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया ।इस अवसर पर मीडिया कर्मी सुमन कुमार पांडे ,सुशील कुमार सोनी, दिवाकर कुमार, मयंक कुमार तथा बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पिंटू पाठक आदि मौजूद रहे ।व्यसायी कुंदन ने वर -वधू के लिए 12 साड़ी, चुनरी और पैंट शर्ट दिया। इसके अलावा रंजीत कुमार और बगहा के तमाम व्यवसायी, शहरवासियों ने अपना अद्भुत सहयोग देकर के इस कन्यादान महायज्ञ यज्ञ को पूरा किया। नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे धर्म के कार्यों में आपसबों के सुंदर सहयोग ने इस विवाह महोत्सव को सफलता की सीढ़ी तक पहुंचाया,इसके लिए आपका अभिनंदन करता हूँ। आप सभी का कल्याण हो ।आप ऐसे ही धर्म के कार्यों में अपनी रुचि बनाए रखें। इन्हीं कामनाओं के साथ मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और उपस्थित आप जनमानस का भी जो देर रात तक इस विवाह उत्सव के साक्षी बने रहे है ।
सभी नव दंपत्तियों को नैतिक जागरण मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,सलाकार अरविंद कुमार सचिव निप्पू कुमार पाठक,नन्देश पांडेय,सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्ध के द्वारा आशीष दिया गया।
सभी वर-वधु कन्याओं को सामाजिक संस्थान मां नारायणी गंगा सामुहिक विवाह महोत्सव द्वारा साड़ी,श्रृंगार पलंग,कुर्सी,टेबल,जेवरात,बर्तन इत्यादि सामान उपहार स्वरूप दिया गया !मां नारायणी गंगा सामुहिक विवाह महोत्सव व नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं ने एक बाप का फर्ज निभाया है। सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया। वही पटखौली थाना की पुलिस ने मुस्तैदी से अपने देखरेख में कार्य को सफल बनाया भीड़ इतनी थी कि कहीं भी किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हुई ।पूरी रस्मोरिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। बगहा में सामूहिक कन्या विवाह जिसको देखने के लिए दूर दराज से हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष की उमड़ी रही। वर वधु के साथ-साथ मां नारायणी गंगा सामुहिक विवाह महोत्सव एवं नैतिक जागरण मंच के सभी सदस्यों ने आशीर्वाद दिया और कहा कि अगर ऐसी सेवा संस्थान व हमारे इस बगहा क्षेत्र में रहे तो हमारे बगहा क्षेत्र की विकास अग्रसर आगे की तरफ बढ़ता रहेगा वही इस सामूहिक कन्या विवाह को देखकर कई महिलाओं की आंखों से आंसू थमने के नाम ही नहीं ले रहे थे इसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की मौजूदगी रही ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *