प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. वे कल शाम 4 बजे ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. रात में उन्होंने फ्रैंकफर्ट में आराम किया और शुक्रवार की सुबह अपने मिशन पर निकल पड़े. वह भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे तक अमेरिका पहुंच जाएंगे.
अपने अमेरिकी दौरे के दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके अलावा वे अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शीर्ष व्यापारिक घरानों के प्रमुखों के साथ कई उच्चस्तरीय बैठकों में शामिल होंगे. वह कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
मोदी अमेरिका में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ तीन द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात की उनकी कोई योजना नहीं है.
भारतीय पक्ष ने मोदी की खान-पान संबंधी पंसद का भी संकेत दे दिया है क्योंकि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान नवरात्र के नौ दिन के उपवास पर रहेंगे. मोदी 15 से अधिक शीर्ष मुख्य कार्यकारी आधिकारियों से मिलेंगे जिनमें गूगल, बोइंग और जनरल इलेक्ट्रिक के कार्यकारी शामिल होंगे. क्योंकि भारत और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने का इच्छुक है.
प्रधानमंत्री 29 सितंबर को नाश्ते पर शीर्ष कार्यकारियों के साथ मुलाकात के अलावा न्यूयॉर्क में छह और मुख्य कार्यकारियों से बातचीत करेंगे.
फ्रैंकफर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुए
