फेमस स्किन डॉ अमरकांत झा पर छेड़खानी के आरोप में मामला दर्ज, यौन उत्पीड़न के मामले में 2014 में भी जा चुके हैं जेल।

~ अभिषेक कुमार सिंह ~

चर्मरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरकांत झा पर छेड़छाड़ का आरोप,

यौन उत्पीड़न के मामले में 2014 में भी जा चुके है जेल

पीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य और अधीक्षक भी रह चुके है अमरकांत

पटना। राजधानी के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अमरकांत झा पर मोतिहारी की रहने वाली एक महिला मरीज ने छेड़खानी का आरोप लगाया है । इस बाबत महिला ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि वह चर्म रोग का इलाज कराने डॉक्टर के पास गयी थी। देखने के बहाने डॉक्टर ने उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ। महिला के मुताबिक वह डॉक्टर के पास इलाज कराने आई थी । पहले भाई के साथ फिर पिता के साथ। पहली बार भी उसने गलत तरीके से सवाल-जवाब किया। मगर उस वक्त उसने उसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब दूसरी बार आई तो डॉक्टर ने फिर से वही सवाल दोहराए। उसके बाद मलहम लगाने के बहाने उसके शरीर के प्राइवेट पार्टस को छूआ। उसने बताया कि डॉक्टर की इस हरकत पर मुझे शक हुआ कि उसकी नीयत क्या है, फिर मैंने ना-नुकुर किया कि मैं खुद लगा लूंगी, लेकिन उसने नहीं माना। हमने जब कहा कि दवाई दे दें, घर पर रहकर मलहम लगाती रहूंगी तो उन्होंने कहा कि नहीं लगातार 5 दिनों तक यहां आना होगा, मैं खुद अच्छे से तुम्हारे शरीर पर मलहम लगा दूंगा। पीड़िता के अनुसार इन बातों का मेरे ऊपर इतना गहरा असर हुआ कि रातभर यही सब बातें मेरे जेहन में चलती रही। एक पल के लिए भी सो नहीं पाई। घरवालों को भी बताया फिर तय किया कि पुलिस में जाऊंगी। हालांकि मामला महिला से जुड़े होने के कारण केस को महिला थाने में हस्तांरित कर दिया गया है। कोतवाली थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि मामला महिला से जुड़े होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिए केस को महिला थाने भेज दिया गया है।

पहले भी डॉ अमरकांत झा अमर यौन उत्पीड़न के मामले में जा चुके है जेल

30 अप्रैल 2014 को डॉ अमरकांत झा अमर को पीरबहोर थाने ने हिरासत में लिया था । डॉ अमरकांत कांत झा अमर पर 24 वर्षीय झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह इलाज के लिए त्वचा विशेषज्ञ अमर के मखनीआ कुआं इलाके में स्थित उनके घर में बने निजी क्लीनिक गई, तो उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया था । यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला ने रात में उनके घर के बाहर विरोध किया, जिस कारण वहां भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया। इस मामले में डॉ झा पर मामला दर्ज किया गया था और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी अमरकांत झा अमर पीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य और अधीक्षक भी रह चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *