मुंबई : बॉलीवुड बेबी डॉल सनी लियोन इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक पहेली लीला’ को लेकर खासा व्यस्त हैं | सनी लियोन की अदाओं में एक जादू है. तभी तो उनकी फिल्में एक के बाद एक हिट होती जा रही है | फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है | ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है | सनी लियोनी बॉलीवुड में अपनी हॉट अदाओं के लिए जानी जाती हैं और ये अदाएं भी उनके फैंस को इस ट्रेलर में देखेने को मिलेगी | ट्रेलर देखने पर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता की फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है | इस फिल्म में सनी लियोनी तीन किरदार निभा रही है | फिल्म में वे बिदांस राजस्थानी बोलती नजर आयेंगी , वहीं सनी का कहना है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आयेगी | यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी |
फिल्म ‘एक पहेली लीला’ का ट्रेलर लॉन्च , दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला
