फिल्म ‘पैडमैन’ को मिले प्रशंसा के साथ दर्शक भी, जानिये पहले दिन की इनकम

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को 9 फरवरी को रिलीज किया गया है. फिल्म का कंटेंट ऐसा है कि इसके पहले बॉलीवुड में इस तरह की फिल्म कभी नहीं बनी है. फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखकर लगता है कि ये फिल्म बहुत ही जल्द 100 करोड़ी बनने वाली है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिये फिल्म की पहले दिन की कमाई को लोगों के बीच शेयर किया है. उनके ट्वीट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये कमाये हैं.

ये फिल्म सैनेटरी नैपकिन और माहवारी को लेकर जागरुगता पर आधारित है. इस फिल्म का फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स ने खुलकर प्रमोशन किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी हैं.

‘पैडमैन’ सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन और कार्यो पर आधारित है. मुरुगनाथम 20 साल पहले कम लागत वाली सैनिटरी पैड बनाने की मशीन की खोज से भारत के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता में क्रांतिकारी बदलाव लाए थे.

फिल्म को ज्यादातर समीक्षकों ने बेहतरीन बताया है. तरण आदर्श ने भी फिल्म को एक्सीलेंट बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *