फिल्म निर्माता ने लगाई राज्य पाल व मुख्य मंत्री से गुहार

img-20170410-wa0051

पटना.10 अप्रैल।दलित देवता चौहरमल के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म चौहर के निर्माता दिनकर भारद्वाज ने आज बिहार के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर 7 अप्रैल को प्रदर्शित हिंदी फिल्म चौहर का प्रदर्शन मोकामा व लखीसराय में प्रशासन के द्वारा एक वर्ग विशेष के दबाव में आकर नहीं होने देने का आरोप लगाया है।फिल्म के निर्माता ने कहा है कि वह अपने आप को व फिल्म के बिहारी कलाकारों को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए सुरक्षा की मांग राज्यसरकार से की है ,बिहार के कलाकारों से सजी इस फिल्म में बिहार के कलाकारों को शामिल किया गया है शुटिंग सतर फीसदी बिहार में हुआ है।फिल्म की कहानी मोकामा इलाके में दलित देवता चौहरमल के जीवन पर बनी है।फिल्म लोकगाथा पर आधारित है जिससे दलित युवक की प्रेम कहानी एक सवर्ण युवती से दिखाया गया है ।फिल्म के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसे माननीय न्यायालय ने यह कह कर खारिज कर दिया कि सेंसर बोर्ड ने चौहर फिल्म के किसी दृश्य पर आपत्ति नहीं जताई है ।फिल्म के प्रचारक अनूप नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर फिल्म निर्माता बेगुसराय के युवा समाजसेवी है वे शराब बंदी के बाद फिल्म निर्माता बने हैं और सामाजिक विषय को लेकर फिल्म बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *