10-01-2018
खेसारी एंटरटेन्मेंट प्रजेंट और ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”दुलहिन गंगा पार के” का ट्रेलर 17 जनवरी को खेसारी एंटरटेन्मेंट म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ किया जायेगा ! ”दुलहिन गंगा पार के” का आल राइट खेसारी एंटरटेन्मेंट म्यूजिक कंपनी के पास है ! इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी है ! इस फिल्म के निर्देशन बहुचर्चित लेखक निर्देशक अशलम शेख ने किया है जिन्होंने दो दर्जन से भी ज्यादा सुपरहिट फिल्मे भोजपुरी में दी है. इस फिल्म के निर्माता और लेखक डॉक्टर अरविन्द आनंद है,फिल्म के सह निर्माता आर.एस.पांडेय है .फिल्म में नवोदित बाल कलाकार में नजर आएंगी कृति यादव ,कृति खेसारी लाल यादव की सुपुत्री है और अभी सिर्फ 8 साल की है ,कृति जिस स्कूल में अपनी शिछा ले रही है उसी स्कूल में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान ‘ फेम मुन्नी उर्फ़ हर्षाली मल्होत्रा भी है और कृति और हर्षाली काफी अच्छे फ्रेंड है . इस फिल्म में कृति द्वारा निभाया जा रहा किरदार काफी महत्वपूर्ण है . इस फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिन्हें काफी अलग और नयापन देकर बनाया गया है ,फिल्म में गानों को संगीत संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है और गीत आज़ाद सिंह पवन पांडेय और प्यारे लाल यादव ने लिखा है .
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी,कृति यादव (नवोदित बाल कलाकार ) त्रिशा खान,अवधेश मिश्रा ,के.के.गोस्वामी,बृजेश त्रिपाठी,दीपक सिन्हा,मनोज टाइगर,देव सिंह,प्रकास जैस,शकीला मजीद ,समर्थ चतुर्वेदी,आयुषी तिवारी,स्वीटी सिंह ,अंजलि,संजीव मिश्रा,इरफ़ान खान और आईटम आम्रपाली ने किया है फिल्म का छायांकन साऊथ फिल्मो के जाने – माने थंबन किशोर और अपने नृत्य का कमाल दिखेंगे पप्पू खन्ना,रिक्की गुप्ता,कानू मुखर्जी फिल्म में एक्शन काफी धमाकेदार है जिसे फाइट निर्देशन किया है दिलीप यादव और कला निर्देशक है अजय मौर्या और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
ADVERTISEMENT