: अनूप नारायण सिंह :
बिहार की उर्वरा धरती ने आदिकाल से ही विभिन्न क्षेत्रों में अनेकानेक प्रतिभाओं को पैदा किया जिसपर न सिर्फ राज्य बल्कि देश भी गौरवान्वित होता रहा है।इसी कड़ी में फिल्मों के क्षेत्र में बिहार का एक और नाम तेज़ी से राष्ट्रीय फलक पर उभरता जा रहा है,जिसने अपनी प्रतिभा से आधे दर्जन फिल्मों में मुख्य भूमिका सहित एक दर्ज़न फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय क्षमता से लोगों को चमत्कृत कर दिया है।
बिहार के बेगूसराय ज़िले के सुदूरवर्ती इलाके मंसूरचक में पैदा होने वाले “अमित कश्यप” को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ-साथ फ़िल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे सुष्मिता सेन,राजपाल यादव,रज़ा मुराद,कुणाल सिंह सरीखे ख्यातिप्राप्त अभिनेताओं के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का अवसर मिल चुका है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरु महाविद्यालय से स्नातक प्रतिष्ठा करने वाले श्री कश्यप ने हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित “हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान” से अभिनय में डिप्लोमा की डिग्री भी हासिल की है।
मशहूर निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा की “वास्तुशास्त्र” में एक छोटे से रोल के साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले अमित कश्यप ने बिहार की प्रसिद्ध लोक कथा “रेशमा-चौहरमल” की प्रेम कथा पर बनी हिंदी फीचर फिल्म “चौहर” से राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोरी।
रघुबीर सिंह निर्देशित जट जटिन,”मांझी द माउंटेनमेन” के लेखक वरदराज स्वामी निर्देशित “गुलमोहर”(हिंदी),विनोद कुमार निर्देशित “टूटे न सनेहिया के डोर”,आशुतोष प्रभाकर निर्देशित “तीज”,अजय मिश्रा निर्देशित “मनवा के मीत”(भोजपुरी),मनोज श्रीपति निर्देशित “लव यू दुल्हिन”(मैथिली)इनकी चर्चित फिल्मों में हैं।इनकी मुख्य भूमिका से सजी भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” प्रदर्शन को तैयार है,जिसका निर्माण राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी ने किया है।
श्री कश्यप के अनुसार “सईयां ई रिक्शावाला” भोजपुरी फिल्मों के निर्माण की दशा और दिशा तय करेगी।उन्होंने कहा कि फ़िल्म के निर्माता ज्योति नाथ सिंह एवम निर्देशक रघुबीर सिंह हैं जबकि प्रमुख भूमिकाओं में बॉलीवुड एक्टर विवेकानंद झा,खुशबू पांडे,अरुण शांडिल्य,अनिल पतंग,पंकज गौतम,राकेश महंथ,देवानंद सिंह,रंजीत गुप्त,अजय अनंत,लवली सिंह,लता सिंह,डॉली,मोना सिंह,अशोक कुमार दीपक,रंजन कुमार,संजीव पहलवान आदि हैं। फ़िल्म का छायांकन अनिल भंडारी ने किया है जबकि गीत प्रफुल्ल मिश्रा,रामा मौसम,आर के दिवाकर,सैनी संझा,दीपक दिलकश का है।संगीत की ज़िम्मेदारी पंडित सुनील पाठक ने निभाई है तो नृत्य निर्देशक की भूमिका में शशि साहनी हैं।फ़िल्म के फाइट मास्टर अनिल तांती है और कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ हैं जबकि संकलन सन्नी सिन्हा का है।फ़िल्म के प्रोडक्शन डिजायनर सागर सिन्हा और पी. आर. ओ. अनूप नारायण सिंह हैं।
ADVERT