फिर गुस्से में लाल हुए लालू के बड़े लाल, तेजप्रताप ने राजनीति छोड़ने की दे डाली धमकी ।

पटना- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर पार्टी के अंदर अपने विरोधियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उनकी मां राबड़ी देवी भी उनकी बात नहीं सुनती हैं और यदि स्थिति यही रही तो वह राजनीति छोड़ देंगे । श्यादव ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि कल जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ गये थे तब वहां के लोगों ने उन्हें बताया कि उनका पूर्व निजी सचिव ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भुट्टू तथा राजद विधान पार्षद सुबोध राय उनकी छवि को धूमिल करने के लिए गलत-गलत अफवाह उड़ा रहा है । उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी से शिकायत भी की है लेकिन उनकी मां उनकी बात नहीं सुनती हैं और उलटा उन्हें हीं डाटती हैं । इसके कारण वह काफी दबाव में रहते हैं । राजद नेता ने कहा कि इतने दबाव में राजनीति नहीं हो सकती है । उनमें अदम्य साहस और क्षमता है जिससे वह इन ‘कीड़े-मकौड़े’ को चुटकी में मसल सकते हैं लेकिन उनका पैर अपनों के कारण रुक जाता है । उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो वह राजनीति छोड़ देंगे और वही लोग राजनीति करेंगे जो उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं । अब महुआ से ओमप्रकाश यादव और सुबोध राय चुनाव लड़ेंगे तथा विधायक और मंत्री बनेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *