एक बार फिर असाउद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि हर बच्चा मुसलमान पैदा होता है। ओवैसी ने कहा कि इस्लाम ही सभी धर्मों का असल घर है। अगर दूसरे धर्म के लोग इस्लाम को अपनाते हैं तो यह उनके लिए सही मायने में घर वापसी होगी। मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख ओवैसी ने कहा कि संघ के ‘घर वापसी’ के नाम पर चल रहे अभियान को बावत हैदराबाद में मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है,लेकिन माता-पिता उसको दूसरे धर्म में बदल देते हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि लोगों के लिए सही घर वापसी तभी हो सकती है जब वह इस्लाम को अपनाए।
फिर आग उगला ओवैसी : इस्लाम ही सभी धर्मों का असल घर
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2015/01/7435_owaisi.jpg)