फिर आग उगला ओवैसी : इस्लाम ही सभी धर्मों का असल घर

7435_owaisi
एक बार फिर असाउद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि हर बच्चा मुसलमान पैदा होता है। ओवैसी ने कहा कि इस्लाम ही सभी धर्मों का असल घर है। अगर दूसरे धर्म के लोग इस्लाम को अपनाते हैं तो यह उनके लिए सही मायने में घर वापसी होगी। मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख ओवैसी ने कहा कि संघ के ‘घर वापसी’ के नाम पर चल रहे अभियान को बावत हैदराबाद में मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है,लेकिन माता-पिता उसको दूसरे धर्म में बदल देते हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि लोगों के लिए सही घर वापसी तभी हो सकती है जब वह इस्लाम को अपनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *