सफलता का नया आयाम लिखने वाले बिजय की जिंदगी को एक छोटी सी घटना ने बदल कर रख दिया। साल 1997 मे अचानक तबियत खराब हो गयी और दिल्ली के एक प्रसिद्ध चिकित्सक ने उन्हे इलाज के दौरान बताया की रोज़मर्रा के क्रिया कलाप मे परिवर्तन ही हमारे स्वास्थ की कुँजी है। आज डॉक्टर विजय 51 वर्ष के है लेकिन फिटनेस के लिये युवाओं के प्रेरणा के रूप मे जाने जाते हैं। फिटनेस के लिये उनकी प्रतिबद्धता किसी स्पोर्ट स्टार की तरह ही है। बिजय कुमार क जन्म 1967 में पेशे से इंजिनीयर पिता यदुवंशि सिंह और माता कांति देवी जो सरकारी शिक्षक थी के घर हुआ। पटना जिले के दानापुर से स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के बाद मेडिकल एजुकेशन के लिये एमजीएम कॉलेज जमशेदपुर चले गये। 1991 बैच में एमबीबीएस पूरा करने के बाद 1994 बैच में दरभंगा मेडिकल कॉलेज मे चयनित हुये।1994 में पेशे से डॉक्टर संध्या किरण से विवाह हुआ। इतना ही नहीं माँ के नाम से अपने हॉस्पिटल की शुरूआत की। 1997 मे दिल्ली में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मे जॉइन करने के बाद एक दिन जब घर से माँ की तबियत खराब होने की खबर ने उनको आहत कर दिया। दानापुर क्षेत्र मे चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को देखते हुये डॉक्टर बिजय ने ये तय किया कि वो अब अपने प्रदेश बिहार मे ही लोगों की सेवा करेंगे। एक नये डॉक्टर का दानापुर क्षेत्र मे कार्य करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिम इस विषम स्थिती मे उनकी पत्नी डॉक्टर संध्या किरण जो स्वयं रेलवे मे मुख्य गय्नोकलोजीस के पद पर कार्य कर रही हैं उन्होने ने पूरा सहयोग किया और अपनी बेटी अनंता के साथ दानापुर आ गयी। 20 वर्षो के अथक प्रयासों के बलबूते आज कान्ति हॉस्पिटल लोगों की सीमित शुल्क मे सेवा प्रदान कर रही है। साथ-साथ दानापुर और आसपास के इलाकों में नियमित मेडिकल कैम्प के माध्यम से आम जन को चिकित्सा सुविधायें मुहैया करवा रहे हैं।
डॉक्टर विजय और डॉक्टर संध्या किरण के प्रयासों के वजह से ग्रामीण क्षेत्र मे झोला छाप गुमराह करने वाले लोगों की तुति कम हो गयी है। गरीब तबके के जन मानस मे चिकित्सा के बेहतरीन सुविधा और जानकारी पहुँचने लगी है। डॉक्टर बिजय एक पारिवारिक संस्कृति मे विश्वास करने वाले व्यक्तित्व हैं। माता पिता से उनका बेहद लगाव है साथ ही साथ पत्नी और बेटी का भी पूरा ख्याल रखते हैं। आज उनके इसी अनुशासन से अनंता ने शानदार सफलता को प्राप्त किया एवं देश के प्रख्यात कॉलेज मे दाखिला लिया और माता पिता की ही भांति जनसेवा का संकल्प लिया है। आज चिकित्सा जगत मे डॉक्टर बिजय सबसे सम्मान से लिये जाने वाले चिकित्सकों मे शुमार हैं।
फिटनेस को अपनी सफलता का आधार मानते हैं डॉक्टर बिजय
