अंतरराष्ट्रीय युवा एकता शिविर में भाग लेने हेतु प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के दल को भाजपा कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह ने राजेंद्रनगर से हरी झंडी दिखाकर रबाना किया । उन्होंने कहा कि जातिवादी नेता आतंकवादी से भी खतरनाक है आये दिन देश मे जाति धर्म रंग भासा एवं क्षेत्र के नाम पर लोगो को बॉटने का षडयंत्र होता रहता है हमे ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है । विभिन्नता में एकता भारत की पहचान है और गंगा यमुनी सँस्कृति हमारी शान है । हमे समाजिक सद्भावना को बनाए रखने के लिए यह शिविर बहुत ही उपयोगी है । मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के मुख्यस्वयमसेवक दिलीप कुमार ने बताया कि शिविर में भारत ,नेपाल ,पाकिस्तान ,बंग्लादेश ,भूटान समेत कई देशों से युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे है । शिविर में सर्व धर्म प्राथना ,योगाभ्यास ,सांस्कृति कार्यकम का आयोजन होगा जहाँ लोग अपने देश एवं प्रदेश के लोक कलाओं का प्रदर्शन करेगे साथ ही आतंकवाद ,बेरोजगारी ,अशिक्षा ,कुपोषण,जैवविविधता जैसे विषयों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श किया जायेगा । वही गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि प्रेम शांति भाईचारा यही है पैगाम हमारा । जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो छोड़ो छोड़ो धर्माभेद जातिभेद छोड़ो का सोच लेकर काम करना होगा । गाँधी जी ने जो सपना देखा था वह आज भी अधूरा है । युवाओ को जात पात एवं धर्म के भावना से ऊपर उठकर समाजिक समरसता को बनाये रखना होगा । मौके पर अविनाश पांडेय ,जैकी कुमार ,राजकुमार ,यशराज ,जी एन तिवारी ,सन्नी कुमार ,अंकित कुमार शामिल है ।
प्रेम यूथ फाउंडेशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह
