पटना : कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी रोड में शुक्रवार की शाम प्रेमी द्वारा चाकू मारने से घायल प्रेमिका ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रेमी की कल शाम ही मौत हो गई थी। बताते चलें कि बीच सड़क पर प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया था। फिर खुद को भी चाकू घोंप लिया था।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी अविवाहित 25 वर्षीय धीरज कुमार और उसकी प्रेमिका चंदना रॉय को पीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां युवक की मौत हो गई। 32 वर्षीया चंदना ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि चाकूबाजी में दोनों बीच सड़क पर गिर गए। वहां खून पसर गया।
बताते चलें कि पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक चाकू दोनों का मोबाइल बरामद किया है। चार-पांच वर्षों से दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पहले चंदना, धीरज के मकान के पास ही रमना रोड स्थित किराए के घर में रहती थी। फिलहाल वह मुसल्लहपुर चाईं टोला में रहती थी। वह दो बेटों की मां थी और कदमकुआं में कॉल सेंटर में काम करती थी। उसका पति विश्वजीत रॉय बिहारी साव लेन में सोने-चांदी की दुकान में काम करता है। धीरज खजांची रोड में किताब की दुकान में काम करता था।
प्रेमप्रसंग में प्रेमी प्रेमिका की मौत
