स्पेन : नाटो के एक प्रशिक्षण के दौरान एक यूनानी एफ-16 लड़ाकू विमान जमीन पर खड़े दूसरे विमान पर गिर पड़ा जिसमें कम से कम 10 फ्रांसीसी और यूनानी सैन्यकर्मियों की मौत हो गई जबकि अन्य 21 घायल हो गए | स्पेन रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि लॉस लेएनॉस में वायु सेना के अड्डे पर हुई इस दुर्घटना में 10 लोग मारे गए हैं और घायलों में छह की हालत गंभीर है |
स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि दो सीट वाला एक विमान उड़ान भरने के दौरान अचानक ठिकाने के उस इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जहां नाटो अभ्यास में शामिल अन्य विमान खड़े थे. हादसे में कम से कम 5 विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि इटली ने एक बयान में कहा कि अनेक हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुए हैं |