प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे आज ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ का शुभारंभ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना ‘आदर्श ग्राम योजना’ का शुभारंभ करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम आज26modi दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगा। इस योजना के तहत हर सांसद वर्ष 2019 तक तीन गांवों में बुनियादी एवं संस्थागत ढांचा विकसित करने की जिम्मेदारी उठाएंगे यानी 2019 तक हर ससंदीय क्षेत्र में तीन आदर्श गांव बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी रोहनियां विधानसभा के ककरहिया गांव को गोद लेने वाले हैं। इस खबर के फ्लैश होने के साथ ही गांव की टूटी सड़कों को बनाया जा रहा है और पूरे गांव में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है। वाराणसी से लगभग 22 किलोमीटर दूर रोहनियां का ककरहिया गांव प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *