प्रख्यात पत्रकार पं0 अवध कुमार झा पत्रकारिता के स्तम्भ थे। उनके निधन से राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति हुई है उक्त बातें वेब जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन ऑफ़ इण्डिया (डब्ल्यूजेएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने उनके निधन पर एसोशिएशन के कार्यालय में आयोजित शोक सभा में कही। उन्होंने कहा की स्व० झा आज के युवा पत्रकारों के लिए न सिर्फ प्रेरणा थे बल्कि राष्ट्रभक्ति के जीते जागते मिसाल थे. उनके निधन से पूरा पत्रकार जगत मर्माहत है।
महासचिव अमित रंजन ने कहा की स्व० झा के निधन से पत्रकारिता जगत ने एक स्तम्भ खो दिया है। वे निरन्तर 72 वर्षों से अपनी लेखनी को बरकरार रखा। कई बड़े पत्रकारों और राज नेताओं सहित कई दिग्गज सम्पादक पत्रकार के साथ मजबूत कडी रहे।
शोक सभा में वेब जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन ऑफ़ इण्डिया (डब्ल्यूजेएआई) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा, संयुक्त सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, रमेश पाण्डेय, पटना जिलाध्यक्ष बाल कृष्ण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शोक सभा में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
