प्रखंडों में पैक्स चुनाव आज

IMG_20141110_072614 IMG_20141110_072537

बिहटा प्रखंड में सुबह 7 बजे से ही पैक्स चुनाव मतदान को लेकर सभी लोग में उत्साह देखने को मिला सभी लोग अपने अपने बूथों पर मतदान कर रहे है वही निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया की स्थानीय पुलिस-प्रशासन भयमुक्त माहौल में पैक्स चुनाव  कराने के लिए कृतसंकल्पित है | प्रखंड की 17 पंचायतों में कुल 37 मतदान केंद्रों पर करीब 16 हजार नौ सौ 25 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *