बिहार :- के बेगूसराय ज़िले से हर रविवार को युवाओं का एक जत्था पर्यावरण संरक्षण हेतु शहर के गाँधी स्टेडियम से निकलता है,उस समूह का नाम है साईकिल यात्रा एक विचार।
इस समूह की सबसे खासियत बात है, कि इस समूह में कोई अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष नहीं हैं।इस समूह के लोग हर रविवार को शहर के अलग-अलग भागों में जा के स्वच्छता व पौधरोपण का काम करती हैं। इस समूह में कोई चंदा आम जन या सरकार से नहीं लिया जाता है बल्कि इस समूह से जुड़े व्यक्ति स्वयं अपने पॉकेट मनी से बचाये हुए पैसों से अपनी जन्मभूमि के लिए काम करते हैं।
यह यात्रा 10 अगस्त 2014 से लगातार हर रविवार को अनवरत चली आ रही है। चाहे मौसम कैसा भी हो यह यात्रा हर रविवार को निरंतर चलते रहते हैं। इस समूह से प्रेरित हो के बेगूसराय में 2 और समूह है जो इस प्रकार के काम कर रही हैं। साथ ही साथ जमुई ज़िले में भी इस प्रकार के काम हो रहे हैं। किन्ही का जन्मदिन हो या अन्य कोई खुशी का मौका इस समूह के लोग उपहार में पौधा ही देते हैं।
विज्ञापन