अगस्त 2014 से लगातार घटते आ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी की जा सकती है | बताया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम आज से महंगे हो जाएंगे जिसका प्रभाव भारतीय कंज्यूमर्स पर पड़ेगा | दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 82 पैसे और डीजल में 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएंगी | ऑयल मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि देश के दूसरे हिस्सों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इतनी ही बढ़ोतरी होगी लेकिन आखिरी कीमत लोकल टैक्स पर निर्भर करेगी |
गौरतलब है की पिछले 4 फरवरी को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2.42 रुपये और डीजल के दाम में 2.25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी | अब यह ट्रेंड बदल गया है | इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमत में अच्छी बढ़ोतरी हुई है | पिछले रिवीजन के बाद से डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू भी कुछ कम हुई है | इन दोनों वजहों से पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव करना जरूरी हो गया था |