आज पेट्रोल व डीजल के दाम में दो—दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। अगस्त के बाद से यह पेट्रोल कीमतों में लगातार आठवीं कटौती है। अक्तूबर के बाद से डीजल के दाम चार बार घटाए गए हैं। इससे पहले एक दिसंबर को पेट्रोल व डीजल में क्रमश: 91 पैसे और 84 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। आज की कटौती के बाद अगस्त से पेट्रोल के दाम 12.27 रुपये लीटर घट चुके हैं। डीजल के दामों में 19 अक्तूबर को पांच साल में पहली बार 3.37 रुपये लीटर की कटौती की गई थी।
पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये की कटौती
