गया:-पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ के शतक लगाते ही गया के मानपुर में पटाखे की गूंज सुनाई पड़ने लगी और परिजन मिठाई बांटने लगे क्योकि पृथ्वी शॉ के दादा-दादी इसी मानपुर के शिवचरण लेन में रहतें हैं.वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शतक ठोका हैं. पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में ही शतक ठोक कर इतिहास रच दिया. शॉ ने 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उनकी इस उपलब्धि के बाद बिहार के गया में भी जश्न का माहौल है.पृथ्वी के शतक मारने के तुरंत बाद उनकी दादी ने ईश्वर को प्रणाम करते हुए उनके प्रति आभार जताया जबकि दादा की खुशी से आंखे नम हो गई. उन्होंने इसी दिन के इंतजार होने की बात कही. दादा-दादी के साथ ही बुआ-फूफा एवं फुफेरे भाई-बहन भी खुशियों से झूम रहे थे.
शतक लगाने के बाद आसपास के लोग भी दादा अशोक शॉ को बधाई देने पहुंचे और पृथ्वी के खेल की तारीफ करते हुए इसे मानपुर और बिहार के साथ ही देश के लिए प्रतिष्ठा बढाने वाला बताया. लोगों ने उसे आने वाले दिन में सौ शतक और देश की टीम का नेृतृत्व करने की क्षमता वाला बताया और उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी. मानपुर के पटवा टोली में आईआईटी के रिजल्ट के समय पटाखे छोड़कर मिठाईयां बंटी जाती थी पर इस बार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के लिए मिठाईयां बंट रही है ऐसे में यहां के लोगों मे इस बात का गर्व है कि अब उनके पास आईआईटीएन के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी भी है.