बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली लोजपा नेता सुनील पांडेय के भाईयों के ठिकाने पर गुरुवार को एक साथ छापेमारी हुई है। छापेमारी पटना के साथ-साथ आरा और बक्सर में भी हुई है। पटना स्थित पटेल नगर और बक्सर के चरित्रवन समेत आरा और पीरो समेत कई इलाकों में अलग-अलग टीमों की छापेमारी हुई। जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई एनआईए की टीम द्वारा किया गया है।
पूर्व विधायक के भाई का नाम संतोष पांडेय और रिश्तेदार का नाम लल्लू पांडेय है। सूत्रों के अनुसार मामला मुंगेर में बरामद किये गए AK-47 कांड से जुड़ा है। बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक ये कार्रवाई एनआईए की टीम कर रही है। इस टीम को बक्सर पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की टीम भी शामिल है।
सूत्रों की मानें तो पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई संतोष पांडेय और रिश्तेदार लल्लू पांडेय ने Ak-47 हथियार खरीदा था। इस बात के सबूत एनआईए को अपनी जांच में के दौरान मिले हैं। इसके बाद बुधवार की देर रात एनआईए की टीम ने सबसे पहले बक्सर में रेड किया। गुरुवार की सुबह आरा और पटना में एक साथ रेड किया है।
आपको बता दें कि पटना में संतोष पांडेय का घर शास्त्रीनगर थाना इलाके में डॉ बी भट्टाचार्य रोड में स्थित है। पांडेय निवास के नाम से मशहूर संतोष पांडेय के घर पर एनआईए की टीम सुबह के साढ़े 7 बजे ही पहुँच गयी थी। जिस वक़्त रेड हुई, उस दौरान संतोष और लल्लू अपने घर में ही मौजूद थे।
गौरतलब है कि सुनील पांडेय के छोटे भाई हुलास भी राजनीति में हैं और वो लोजपा के नेता है। हुलास पूर्व में एमएलसी भी रह चुके हैं वहीं संतोष पांडेय की बात करें तो वोे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं लेकिन उनका कंस्ट्रक्शन का अपना बड़ा कारोबार है।