नई दिल्ली-वाजयेपी के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई है. दिल्ली के राजघाट के पास शांति वन में बने स्मृति स्थल में शाम चार बजे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्मृति स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. स्मृति स्थल में जोर-शोर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट स्मृति स्थल के अंदर और बाहर तैनात है. बीएसएफ पहले से स्मृति स्थल की निगरानी करती रही है.
बताया जा रहा है कि यमुना के किनारे अटल बिहारी वाजपेयी का समाधि स्थल बनाया जाएगा. यूपीए सरकार ने नदी के किनारे समाधि स्थल पर रोक लगा दी थी लेकिन मोदी सरकार से इस फैसले को पलटने का फैसला करते हुए यमुना नदी के किनारे समाधि स्थल बनाने फैसला लिया है. इस संबंध में मोदी सरकार शुक्रवार को अध्यादेश ला सकती है.
गौरतलब है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में निधन हो गया. अटल बिहारी वाजपेयी ने एम्स दिल्ली में आखिरी सांस ली. बीते एक महीने से अटल बिहारी यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.