भारतीय टीम के आलराउंडर युवराज सिंह ने कई मैचों को जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई है और आज भी उन्हें सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है युवराज ने 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप खिताबी जीत में युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि युवराज सिंह को 2011 वर्ल्ड कप के बाद टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले और वह घरेलु रणजी मैचों में ही खेलते रहे इस आल राउंडर ने कैंसर की लड़ाई लड़ने के बाद राष्ट्रीय टीम में ज्यादा मैचों में मौके नहीं मिले। इसी दौरान भारतीय पूर्व कप्तान मोह्हमद अजहरुद्दीन ने युवी की वापसी की सम्भावना जताई है। अजहरुद्दीन ने युवी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘युवी से मिलना शानदार रहा। मैं कामना करता हूं कि वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी करें।’ अब 2019 वर्ल्ड कप में केवल एक साल का समय बचा है और ऐसे में युवराज सिंह आईपीएल के जरिये ही राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी कर सकते है। युवराज सिंह के सभी फैंस अजहर के समान बाएं हाथ के बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी की कामना कर रहे होंगे।
पूर्व कप्तान ने युवी की वापसी पर दिखाया भरोसा
