पूर्वानुमान के मुताबिक राहुल गाँधी ने कांग्रेस कार्यसमिति में दिया इस्तीफा, और पूर्वानुमान के मुताबिक हीं कार्यसमिति ने किया ख़ारिज

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस्तीफे की पेशकश की। इस्तीफे की पेशकश को कार्यसमिति ने ठुकरा दिया। गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत और कांग्रेस की करारी हार हुई। जिसके बाद कांग्रेस ने कार्यसमिति बैठक बुलाई।

कार्यसमिति की बैठक में पूर्वानुमान के मुताबिक राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन कार्यसमिति के सदस्यों ने स्वीकार नहीं किया। कार्यसमिति में कहा गया कि हम चुनाव हारे हैं हिम्मत नहीं।

पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि अध्‍यक्ष ने अपने इस्‍तीफे की पेशकश की मगर सदस्‍यों ने सर्वसम्‍मति से इस मांग को खारिज कर दिया है।

बैठक में राहुल गांधी के अलावा सोनिया गाँधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे। इनके अलावे प्रमुख रूप से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन  खड़गे, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने हिस्‍सा लिया।

हालाकि कांंग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म होने के बाद भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मीडिया से कोई बात नहीं की।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की राहुल के इस्तीफे के बाद आखिर पार्टी की जवाबदेही संभालेगा कौन ? सोनिया गाँधी की सेहत ऐसी नहीं की वह अभी कार्यभार संभल सके वही प्रियंका गाँधी भी इस चुनाव में कोई चमत्कार नहीं कर पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *