पटना : पांच दिनों के अंदर पांच बच्चों को नाखून से जख्मी कर दहशत फैलाने वाले ‘नेल मैन’ को आलमगंज पुलिस ने गाय घाट गंगा किनारे से पकड़ा। थाना में नेल मैन से पुलिस ने पूछताछ की।
आलमगंज पुलिस ने नेल मैन के दोनों हाथों के नाखूनों की जांच की तो नेल मैन के नाखून कट चुके थे। काले रंग की गंजी और पैंट पहने नेल मैन ने अपना नाम मो. मोनू बताया। इस दौरान नेल मैन के परिजन भी आलमगंज थाना पहुंच गए। 26 वर्षीय मो. मोनू (नेल मैन) गायघाट के चांद कालोनी निवासी स्व. मो. गुलाम रसूल का पुत्र है। विगत तीन महीने से आलमगंज थाना के सामने मस्जिद गली में वह नाना के घर रह रहा था।
थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि मो. मोनू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका इलाज कंकड़बाग के चित्रगुप्त नगर में डा. सकील कुमार सिंह से चल रहा है। परिजनों ने बताया कि सात माह पूर्व मो. मोनू ठेला चलाता था। उसके बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई।