पटना : पिछले चार महीनो से बकाये वेतन की मांग को लेकर पटना के पीएमसीएच् में संविदा पर बहाल नर्सो ने काम काज ठप कर जम कर हंगामा कर रही है | दरअसल आज ( मंगलवार) को अस्पताल का 90 वा स्थापना दिवस है और इसे लेकर आज समारोह का आयोजन किया गया जहा देश विदेश से आये पूर्वर्ती छात्रों के अलावा भाजपा नेता सीपी ठाकुर ,अस्पताल के अधीक्षक ,सुप्रितेंदेंत सहित कई गणमान्यो मौजूद थे | इनके सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान ही नर्सो ने हंगामा शुरू कर दिया और अपनी मांगे नहीं माने जाने पर हड़ताल की भी चेतावनी भी नर्सो ने दी है |
पीएमसीएच् में संविदा पर बहाल नर्सो ने काम काज ठप किया
