पप्पू यादव द्वारा संचालित मेडिकल कैंप में डेंगू मरीजों का फ्री में जांच चल रहा है – एजाज अहमद
दोनों मेडिकल कैंप सुचारू ढंग से चल रहा है- श्यामसुंदर -संदीप समदर्शी
पटना के कंकड़बाग के मलाही पकड़ी में आज तीसरे दिन भी मेगा मेडिकल कैंप का कार्य चालू है। इस कैंप में डॉक्टर अनवर ,डॉक्टर निरंजन ,डॉक्टर रामानुज एवं डॉक्टर सुनील मरीजों का इलाज कर रहे हैं ,और इसमें लगातार मरीज आ रहे हैं दोनों कैंप में पप्पू यादव नेडेंगू की जांच के लिए फ्री सुविधा भी प्रदान करवाई है। और कोई भी मरीज जो डेंगू से पीड़ित है उसकी जांच की सुविधा कैंपों में की जा रही है ।
वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय सह पूर्व सांसद अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा संचालित राजेंद्र नगर वैशाली चौक पर दूसरे दिन भी मेगा मेडिकल कैंप का कार्य चालू है इसमें डॉक्टर जयनाथ कुमार, डॉ रंजीत कुमार, मैनेजर राजेश भारती, सहायिका सुधा कुमारी ,सहायक अनुज कुमार समाज सेवी आदित्य सिंह चंदेल के अलावा कैंप की देखरेख कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्यामसुंदर, प्रदेश महासचिव सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी एवं पार्टी के स्वास्थ्य प्रभारी राकेश कुमार पंडित उर्फ मुन्ना शामिल भी पूरी तरह से सक्रिय हैं।
सारे मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज एवं जांच चल रहा है लोग बड़ी संख्या में इन कैंपों में आ रहे हैं ।