सोमवार की देर शाम बिहार की राजधानी पटना में मौसम ने तेजी से करवट बदला तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और जमकर बारिश हुई मौसम के बीच पहली बरसात में ही शासन प्रशासन और पटना नगर निगम की सारी पोल खोल कर रख दी पूरा शहर पानी पानी नजर आ रहा है ।
शहर के राजेंद्र नगर स्टेडियम कंकरबाग जोगीपुर बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पटना जंक्शन हार्डिंग पार्क जक्कनपुर यारपुर सरिस्ताबाद गर्दनीबाग पुलिस कॉलोनी मीठापुर अनीसाबाद शास्त्री नगर राजीव नगर वह शहर के निचले इलाकों में लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है नालियों का पानी पहले ही बरसात में घरों में प्रवेश कर गया पटना नगर निगम और नगर विकास विभाग के द्वारा मानसून के पहले शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए ढेर सारे वादे किए गए थे परंतु आज सभी वादे पहली ही बारिश में डूबते नजर आ रहे हैं ।
विज्ञापन